
बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत…. ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्कजाम… बस चालक फरार…
प्रीतिश अनिल शर्मा
मेघनगर -मिली जानकारी अनुसार मेघनगर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी धनु नारू सिंगाढ़ उम्र 45 वर्ष निवासी ढेबर बड़ी उंडवा फलिया अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान सामने से आ रही बस (एमएच 48 के 1007) ने उसे सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में धनु नारू सिंगाढ़ की मौके पर ही मौत हो गई । और बस चालक फरार हो गया।
घटना रविवार शाम की बताई जा रही है घटना के बाद नाराज ग्रामीण रिपोर्ट दर्ज करने मेघनगर पुलिस थाने पर पहुंचे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिससे नाराज ग्रामीणों का आक्रोश फुट गया और उन्होंने सोमवार दोफहर को अगराल में मेघनगर थांदला मार्ग पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्का जाम की वजह से मार्ग एक घंटे से अधिक तक जाम रहा जिस कारण सड़क के दोनो और वाहनों की लंबी कतार लग गई चक्काजाम की सूचना मिलते पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को करवाई का आश्वासन दे कर जाम खुलवाया।
पुलिस ने चक्काजाम के बाद सोमवार देर शाम बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।