झाबुआ

झाबुआ:मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पर युवा कांग्रेसी गिरफ्तार

प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ
– प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार के दिन विधनसभा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने झाबुआ पहुंचे थे। कार्यक्रम के पूर्व ही युवक काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीआरपी लाइन के सामने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया मुख्यमंत्री के काफिले के आगे काले झंडे दिखाने की कोशिश करने लगे मौके पर पहुंची पुलिस ने 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह झूठी घोषणाओं में लगे हैं, महंगाई चरम पर है, प्रदेश का युवा बेरोजगार हैं, महंगाई विकराल रूप धारण कर रही हैं झाबुआ में ठेकदारों और अफसरों ने मिल कर गरीब बच्चों को देने वाली स्कूल यूनीफॉर्म में बड़ा घोटाला किया हैं, झाबुआ जिला मेडिकल कॉलेज से वंचित हैं, जिस इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री आ रहे हैं उस कॉलेज की कलेक्टर ने निर्माण कार्य की जांच के आदेश जारी कर रखे हैं, जिले में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाये।
युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर के नेतृत्व में युवक काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया,विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष विजय भाबर, युवक कांग्रेस आईटी सेल ज़िला अध्यक्ष शाहरुख़ ख़ान, थांदला युवक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बारिया, एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष नरवेश अम्लीयर,दिनेश मेडा,वसीम सैयद,धर्मेंद्र,कीलूँ भूरिया,राहुल,विक्रम,विनय भाबर,राकेश मचार,कमलेश,हरीश सहित 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!