
*विश्व स्तनपान सप्ताह:मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की छात्राओ ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से बताया स्तनपान का महत्व*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला- विश्व स्तनपान सप्ताह पर मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग थांदला द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गई. जिसमें महिलाओं को अपने शिशु को स्तनपान कराना, स्तन कैंसर से बचाव, व अन्य जागरूकता के मुद्दो पर नाट्य अभिनय द्वारा भी प्रस्तुति के माध्यम से समझाया गया.
इस अवसर पर सिविल अस्पताल थांदला के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल राठौड़, डा. सिसौदिया, नर्सिंग अधिकारी व इंस्टीट्यूट के स्टाफ के साथ छात्राओ ने मिलकर विश्व स्तन पान सप्ताह मनाया.
डॉ. अनिल ने स्तनपान से संबंधित जानकारी को क्षेत्रीय बोली भीली में बताने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत जरूरी है कि स्थानीय बोली में महिलाओं को जागरूकता ज्यादा समझ में आयेगी.
कॉलेज संचालक श्री मती जान्हवी भाबर ने बताया कि हमारा प्रयास हमेशा यही रहेगा कि समाज में स्वास्थ को ले कर अधिक से अधिक जागरूकता बढ़े.