
करवड़
धूम धाम से शुभ मुहूर्त मे विधि विधान से घर घर व मोहल्ले मोहल्ले मे विराजे विध्नहर्ता श्री गणेश जी
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़ – विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का दस दिवसीय पर्व की शुरुआत श्री गणेश चतुर्थी का पावन पर्व के चलते पुरे नगर मे स्थित मोहले मे पांडालो मे गणपती बाबा मोरीया चार लड्डू चोरिया के जयकारो के साथ श्री गणेश जी को विराजित किये गए.
वही घर घर ओर मोहल्ले मे विघ्यहर्ता गणेश जी स्थापना की नगर मे धार्मिक माहोल बना हुआ है गणेश चतुर्थी का पर्व दस दिवसीय उत्साह उमंग और धार्मिक कार्यक्रमो के साथ मनाया जायगा.
गणेश जी स्थपना -: केशरी चोक,पाटीदार मोहला,गामड मोहला,बामनिया रोड,कुम्हार मोहला ,नई आबादी ,चान्दनी चोक आदी पुरे नगर मे घर घर श्री गणेश जी की मुर्ति की स्थापना की गई.