थांदला

गड्‌ढों से मिलेगी राहत:कायाकल्प योजना में मिले 52.50 लाख रुपए ,13 साल बाद नगर की 3 सड़कों की बदलेगी सूरत


प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला –
नगर में मुख्यमंत्री शिवराज सरकार की कायाकल्प योजना में कुल 52.50 लाख की लागत के 3 रोड स्वीकृत हुए जिसमें सोमवार के दिन वार्ड क्रमांक 6 में भूमि पूजन संपन्न हुआ!
वॉर्ड 6 जहां पर पिछले 13 वर्षों से पेवर्स लगे थे जो जगह-जगह से उखड़ गए थे नगर में नई पाइप लाइन डालने के कारण गड्ढे पड़ गए थे वहां पर रोड का भूमि पूजन शुरू हुआ गौरतलब है कायाकल्प अभियान के तहत नगर के तीन रोड लिए गए हैं जो गाइड लाइन के अनुसार लिया गए थे । जिसमें मां पद्मावती नदी के पास वार्ड नंबर 11 ,12 ,13 जाने वाले मार्गो को जोड़ने वाला एक प्रमुख रोड लिया गया है और मुक्तिधाम वार्ड नंबर 14 में जो बच्चों का मुक्तिधाम है वहां पर रोड का निर्माण किया जाएगा इसी के साथ वार्ड नंबर 6 में भूमि पूजन हुआ। इस आयोजन में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर ने भूमि पूजन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रत्येक वार्ड में ऐसे रोड का निर्माण करेगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया ।नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ने बताया कायाकल्प अभियान के बाद अधोसरंचना योजना के स्वीकृति डेढ़ करोड़ के विकास कार्य नगर में किए जाएंगे।जिसमे शीश वार्डो में रोड एवं अक्षितग्रस्त नाले एवं नालियों का सुधार कार्य किया जाएगा। भूमि पूजन में वार्ड पार्षद एवं जिला शिकायत बोर्ड सदस्य माया सचिन सोलंकी ,पार्षद धापू वसुनिया, पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय,मंडल उपाध्यक्ष एवं पार्षद जितेंद्र राठौर, जगदीश प्रजापत,राजू धानक जनपद सदस्य यशवंत बामनिया,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती सिसोदिया, मंडल महामंत्री सुनील पणदा, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोलू फतरोड़,मोहम्मद बोहरा वरिष्ठ नेता किशोर आचार्य पिछड़ा मोर्चा के मंडल महामंत्री दीपक राठौड़, सचिन सोलंकी और अमित शाहजी शुभम नागर,गोलू वर्मा,इंजिनियर पप्पू बारिया मगन भाभर एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे, पूजन धार्मिक आचार्य ने संपन्न कारवाई !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!