
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला। क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने नगर परिषद संबंधी कार्यों के लिए अपने प्रतिनिधि के रूप में वीरेंद्र बारिया को नियुक्त किया है।
विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बारिया ने विधायक वीरसिंह भूरिया का आभार जताते हुए कहा कि मेरे जैसे अंतिम छोर के कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए विधायक जी और कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद। जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी है, में उसमें खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। विधायक के निर्देश पर नगर परिषद में कार्य करने के साथ-साथ नगर के लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
बारिया की नियुक्ति पर पार्षद वंदना भाबर, नसीमबामो,अखिल जैन ,संदीप कटारा,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर,जिला संगठन मंत्री जसवंतसिंह भाबर,नगर अध्यक्ष आनद चौहान,सुधीर भाबर, लक्ष्मण राठौर,राजेश जैन,हरीश पांचाल,कल्लू मोइनुद्दीन,अशोक मौर्य ,श्याम मौर्य,खिजेमा,तन्मय पाठक,आयुष भट्ट,पंकज डोडियार,रितेश भाबर,सोहेल छिपा ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुवे बारिया को बधाई दी।