थांदला

*वनवासी गणेश उत्सव गणेश जी की मूर्ति वितरण समारोह आयोजित*

प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला
– सेवा भारती द्वारा विगत 28 वर्षो से गणेश उत्सव समरसता, सनातन धर्म ,संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से प्रति वर्ष मनाया जाता है इस वर्ष भी द्वि दिवस गणेश वितरण कार्यक्रम रखा हे इस कार्यक्रम में थांदला नगर के सामाजिक जन उपस्थित रहें।
इस अवसर पर सेवा भारती के जिला सचिव जितेंद्र जी राठौर, खंड कार्यवाह कालू जी चरपोटा, सेवाभारती थांदला संकुल प्रमुख बदशिंग जी कतिजा,नगर सेवा प्रमुख डॉ विवेक जी नागर, सार्थक परिवार व सामाजिक कार्यकर्ता गगनेश जी उपाध्याय, मनोहर जी परिहार, आदि सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुवे सेवा भारती के माध्यम से 116 गांवों में लगभग 300 गणेश जी की मूर्ति पहुंचेंगी।
28 सितंबर को अनंत अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सामूहिक गणेश विसर्जन का कार्यक्रम स्थानीय दहशरा मैदान पर आयोजित होंगा। विसर्जन कार्यक्रम में दोपहर 12:30 बजे तक झाकियों का एकक्त्रितकरण दोपहर 1 बजे धर्मसभा के पश्चात सामूहिक चल समारोह नगर भ्रमण के साथ समापन होगा।
सभी ग्रामीण जनों से अनुरोध है की धर्म सभा में अधिक से अधिक झांकियों के साथ सम्मिलित हो कर विसर्जन समारोह को सफल बनावे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!