
थांदला। थांदला के नजदीकी ग्राम तलावली में गुरुवार की रात 10 बजे वाहन दुर्घटना हुईं हैं। उस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी भी तरह का बयान जारी करने से बचा जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलावली और सजेली फाटक के बीच में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक अज्ञात वाहन की टक्कर की वजह से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. जहां पर बाइक सवार युवकों को एक गाड़ी ने बुरी तरह रौंद दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और इस मामले की जांच कर रही है. टक्कर में दीवान पिता बालू भूरिया, सूर्या हुनजी भूरिया दोनों निवासी सुतरेटि और जोहान मडु डामोर निवासी परवलिया की मृत्यु हो गई.