
धामनोद
35 नवजात शिशु, जच्चा, रोगियों, डॉक्टर एवं स्टाफ के साथ निकली तिरंगा रैली
मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था द्वारा शासकीय अस्पताल में तिरंगा, फल, दूध, बिस्किट का वितरण
धामनोद- नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं परमार्थिक संस्था धामनोद द्वारा हर राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्व अस्पताल में रोगियों के बीच मनाने के अपने संकल्प के तहत संस्था के अमेरिका से सहयोगी अमित त्रिशला जैन के जन्मदिन के उपलक्ष में भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव विजय नामदेव के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद पर पहुंचकर डॉक्टरो का मोतियों की माला एवं तिरंगा कैप पहनाकर सम्मान किया गया । तथा डॉक्टर्स के निर्देशन में 35 नवजात शिशुओं, जच्चा, रोगियों एवं मेडिकल स्टाफ को तिरंगा झंडा के साथ फल, दूध, बिस्किट, स्वल्पाहार का वितरण कर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । जिसमें सभी लोगों ने उत्साह और ऊर्जा के साथ सहभागिता करते हुए जमकर देशभक्ति के नारे लगाकर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की ।
अपने जीवन में सर्वप्रथम 35 नवजात शिशुओं द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाने का यह दृश्य अत्यंत अनोखा था । इसे जिसने भी देखा वह भाव विभोर हो गया ।
संचालन अध्यक्ष दीपक प्रधान ने किया इस अवसर पर मीना प्रधान, कविता तोमर, प्रभु स्वामी एवं अस्पताल की ओर से डॉ सुरेखा जैन, डॉ मोनिका चौहान, डॉ रश्मि सोलंकी, डॉ संजय पाटीदार, डॉ जगदीश देवड़ा, डॉ जयदीप जैन, बीईई सुनील मुजाल्दे, संजय डैनियल सहित समूचा स्टाफ मौजूद था ।