झाबुआ

*बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर गुड मॉर्निंग क्लब झाबुआ द्वारा दी गई श्रद्धांजलि*

ट्रेन हादसे में मृतकों को श्रद्धालुओं ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि, घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए की गई प्रार्थना

प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ
। बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर गुड मार्निग क्लब झाबुआ ने स्थानीय पीजी कालेज के मैदान पर भावभीनी श्रद्धान्जली अर्पित की तथा दुर्घटना में मृतक हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई इसके साथ ही हादसे में घायलों को जल्द स्वास्थ लाभ हो इसके लिए परमात्मा से कामना की गई । इस अवसर पर संबोधित करते हुए गुड मार्निग क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने कहा कि बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर पूरे देश में गम का माहौल है। उन्होने संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखवा कर परमात्मा से मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित करवा कर शोक संतप्त परिवार को इस वजा्रघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की ।
गुड मार्निग क्लब के सक्रिय सदस्य श्री अखिलेख मुलेवा ने ट्रेन हादसे मे मृत हुए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में ताकत और सपोर्ट परिवारजनों के बीच बना रहे। एक्सीडेंट की खबर बहुत दुखी करने वाली है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे और इस घटना में जो घायल हुए हैं, भगवान उनके परिवार वालों को शक्ति और शांति प्रदान करें।़
क्लब के महेशचन्द्र शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में करीब 300 लोग काल का ग्रास बन गए। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा मानवीय भूल के कारण हुआ, जिसके कारण पूरे देश में शोक की लहर है। इस हादसे के बाद सब लोग दुखी हैं। 3 गाड़ियों की आपस में भिड़ंत है, कितना दर्दनाक मंजर रहा होगा। दुर्घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
श्री कमलेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कथित तौर पर सिग्नल में खराबी के कारण तीन ट्रेन की टक्कर हुई, जो विश्वास से परे और चैंकाने वाला है। इस दुर्घटना मे 288 से अधिक लोग काल कवलित हुए है उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए उन्होने कहा कि गुड मार्निग क्लब सर्दव ही पीडित परिवारों के साथ है तथा उनके प्रति हमारा पूरी नैतिक संवेदनायें है ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट के मौन के माध्यम से मृतकों की आत्मीय शांति की प्रार्थना की । इस अवसर पर महेंद्र शर्मा, महेश शाह, कमलेश शर्मा, नितिन जैन, भव्य जैन,अखिलेश मुलेवा,योगेंद्र चैहान,कांतिलाल भूरिया, रेमसिंग भूरिया, सीताराम डामोर,प्रदीप पंड्या,पर्वतसिंह राठौर,मानसिंह बामनिया,राजवीर चैधरी,विजय चैधरी,प्रमोद सोनी,दिनेश बघेल, आशीष सोलंकी, रवींद्रप्रताप सिंह, पंकज साकी,प्रमोद सोनी,सहित बडी संख्या में गुड मार्निंग क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!