धार्मिकरतलाम

*आज होगी रतलाम में पहली बार विदेशी गायकों की सहज भजन संध्या*

संवाददाता संदीप शर्मा
रतलाम।
शहर में पहली बार सहज भजन संध्या-योगधारा का आयोजन श्री कालिका माता सांस्कृतिक मंच पर होने जा रहा है, जिसमें 23 फरवरी की शाम 7 से 10 बजे तक विदेशी गायक डेनियल ग्योजो-हंगरी, एना रोनिजर-रूस, एलेना-यूक्रेन, मैरी फ्रेंसाइन-फ्रांस, इवगिनिया-बेल्जियम आदि कलाकार सुमधूर भजनों के माध्यम से भक्ति की गंगा बहाएंगे।
सहजयोग की प्रणेता निर्मला देवी के अनुयाई विश्व के 140 से अधिक देशों में फैले हुए हैं। यूरोप, अमेरिका, एशिया आदि महाद्वीपों के अनेक विदेशी साधक साधिकाएं इन दिनों भारत के विभिन्न शहरों में सनातन धर्म और आध्यात्म की चेतना जगा रहे हैं। इसी श्रृंखला में रतलाम सहजयोग परिवार की ओर से ‘भजन संध्या-योगधारा’ का आयोजन रखा गया है, जिसमें विदेशी कलाकार गायन, वादन एवं नृत्य की त्रिवेणी प्रस्तुत करेंगे।
ये रहेंगे अतिथि
सहजयोग परिवार के ब्रजराज ब्रज ने बताया कि रतलाम सहजयोग समन्वयक शंकर बर्मन ने बताया कि भजन संध्या में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप, विशिष्ट अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, विशेष अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय होंगे।
इन्होंने किया धर्मलाभ लेने का आग्रह
ओमप्रकाश तिवारी, मंगल सिंह सिसौदिया, मनोज भटेवरा, गोपाल परिहार, वासुदेव शुक्ला, प्रदीप रस्सै, राजपाल कछावा, रवि सोलंकी, दशरथ सिंह सिसौदिया, डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, महेंद्र व्यास, कुसुम त्रिवेदी, ज्योति गुप्ता, मंजू जायसवाल, सुनीता मजावदिया और रेखा राठौर आदि ने धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!