
धामनोद
धामनोद के समीप जैतापुर कंपनी कशीदा अपेरल्स प्राइवेट लिमिटेड में, कर्मचारीयो का फूटा गुस्सा।*
कर्मचारी नहीं पहुंचे काम पर, वेतन कम और कंपनी प्रबंधक के गलत रवैया पर उठाए सवाल।*
संवाददाता शिवशंकर वास्केल
धामनोद – धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के समीप जैतापुर, पलासिया में संचालित कशीदा अपेरल्स प्राइवेट लिमिटेड में, आज कर्मचारीयो का आक्रोश फूड पड़ा । साथ ही वह आज काम पर भी नहीं पहुंचे यही नही कंपनी के बाहर खड़े होकर, कर्मचारियों ने जमकर हंगामा मचा दिया । दरअसल श्रमिकों ने, कंपनी प्रबंधक के ऊपर आरोप लगाए है की जो वेतन शुरुआती समय में बताया गया था वह इस माह में 2 हजार से 16 सौ रुपए कम करके दी गई है। यही नहीं कंपनी प्रबंधक के गलत रवैया पर भी सवाल उठाए । वही कर्मचारियो से शिफ्ट टाइमिंग से ज्यादा समय तक काम करवाकर , उनका शोषण किया जा रहा है, जिसको लेकर भी कर्मचारियों मैं आक्रोश फूड पड़ा। वही हंगामा कर, मांग की गई की जो वेतन शुरुआती समय में दिया जाता था वही दिया जाए।