
*करवड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान ग्रामीण हो रहे परेशान*
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़: करवड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार है। नियमित स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नहीं बैठते हैं। स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को गन्दा व दूषित पानी पीना पड़ रहा हैं.जनरेटर बंद होने की वजह से बिजली जानें पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
करवड़ का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राम भरोसे चल रहा है स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं स्वास्थ्य केंद्र की लोगों द्वारा कई बार सिकायत करने के बावजुत भी स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार चिकित्सक पर कोई कार्यवाही नही करते हैं सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है पर लापारवाही के कारण अधिकतर मशीनें खराब हो चुकी हैं.आरओ मशीन खराब होने के कारण मरीजो को गन्दा व दूषित पानी पीना पड़ रहा हैं. जनरेटर लगा हुआ हैं पर बंद जनरेटर पर धुल व जंग लग रही हैं. स्वस्थ्य केंद्र पर कार्यरत डा.विमला सिंगाड़ स्वास्थ्य केंद्र में समय पर उपल्ब्ध नहीं रहती हैं.डाक्टर न मिलने से मरीजों को झोलाछाप की दुकानों पर मजबूरन जाना पड़ता. स्वास्थ्य केंद्र की असुविधाओं के बारे में और डॉक्टर की मनमर्जी के बारे में सीएचएमओ व बीएमओ को कई बार जनता के द्वारा शिकायत की गई पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुईं.
ग्राम पंचायत करवड़ के सरपंच विकाश बाबुलाल गामड का कहना हे की –
हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बहुत दयनीय हे स्वास्थ केंद्र में असुविधा का अंबार है पानी की टंकी बनी हुई हे परंतु उस टंकी की साफ़ सफाई नही होती हैं जिसके कारण मरीजो को गन्दा व दूषित पानी पीना पड रहा हे उस टंकी मे कन्जी व ईटे गिरी हुई जिसके कारन पानी पीने योग्य नही हे आर ओ मशीन भी हॉस्पिटल लगी हुई है परंतु वह मशीन कई दिनों से खराब पड़ी हुई है उसे मशीन पर जंग व किट लग रही हे मेरे द्वारा ने कई बार बीएमओ सीएमओ को इसके बारे मे अवगत भी कराया हे परंतु आज तक कोई सुनवाई नही हुई हैं. आए दिन मरीज को परेशान होना पड़ता है. करवड़ के आस पास 9-10 पंचायत लगती हैं. रात में आने वाले डिलेवरी मरीजों से पैसों की डिमांड भी की जाती हैं. स्वास्थ केंद्र को मिलने वाले फंड का संबंधित अधिकारियों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी
जो भी समस्या हौ आप संस्था प्रभारी को अवगत कराओ वो ही समस्या का निराकरण करेंगे। हम उन्हे और निर्देशित करेंगे-बीएमओ राहुल गणावा
में यहां बैठ कर मेरा काम कर रहीं हु स्वास्थ केंद्र जो समस्या हैं उसे सुधार का काम किया जा रहा हैं.- संस्था प्रभारी डा.विमला सिंगाड़