
थांदला
कावड़ में 50 लिटर जल भर कर थांदला के युवाओं ने शुरु की कावड़ यात्रा, उज्जैन महाकल राजा का करेंगे अभिषेक
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला – सावन माह में शिव भक्तों में भक्ति का एक अलग ही जोश रहता हैं। भक्त भक्ति में लिन होकर कठिन से कठिन आराधना करने के लिए भी तयार हो जाते हैं। ऐसे ही 12 शिव भक्त झाबुआ जिले के थांदला से कावड़ में 50 लीटर जल भर कर थांदला से उज्जैन के लिए निकले हैं
150 KM की इस यात्रा में राज उटवाल,विशाल खोड़े,विकाश मचार, सुमित सोलंकीराजा डामोर, बादल डामोर,बाबू चनाल,आकाश मचार,सुमित गनावा, श्याम,संदीप डिंडोर बारी बारी से कावड़ उठाते हुए महाकल मंदिर उज्जैन पहुंच कर महाकल राजा का अभिषेक करेंगे।