
थांदला
*थांदला विकासखण्ड जिला झाबुआ के बीज विक्रय प्रतिष्ठान सूरज एग्रीटेक का बीज विक्रय हेतु जारी किया गया पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलम्बित*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला– किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ आदेशानुसार मेसर्स सूरज एग्रीटेक, थांदला विकासखण्ड थांदला जिला झाबुआ के बीज विक्रय प्रतिष्ठान का बीज निरीक्षक थांदला एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विकासखण्ड थांदला जिला झाबुआ द्वारा 16 जून 2023 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के नियम 09 का उल्लंघन पाया गया।
इस कारण मेसर्स सूरज एग्रीटेक, थांदला विकासखण्ड थांदला जिला झाबुआ के बीज विक्रय प्रतिष्ठान का बीज विक्रय हेतु जारी किया गया पंजीयन जिसकी वैधता 17 अप्रैल 2027 तक थी, को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।