थांदलाधार्मिक

जो मनुष्य हरि और हर में भेद करता है उसका कभी मोक्ष नहीं आचार्य जैमिन शुक्ल*

धूम धाम से निकली शिवजी की बारात


प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला
– जो मनुष्य भगवान श्री हरि एवं भगवान सदाशिव में भेद करता है उसका कभी भी मोक्ष नहीं होता श्री सांवरिया सेठ मंदिर थांदला मैं अधिक श्रावण मास के पावन पर्व पर चल रही शिव पुराण की कथा में आचार्य जैमिन शुक्ला ने पंचम दिवस की कथा कहते हुए बताया कि हरी और हर में भेद कभी ना करें वह दोनों एक ही है एवं दोनों परस्पर देव है एवं आज पंचम दिवस के पर्व पर भव्यती भाव शिव विवाह की कथा का भी रसपान कराया गया तथा शिव विवाह के चलते थांदला वास समग्र शिव भक्तों ने बड़े भाव से शिवजी की बारात निकाली एवं भाव और दिव्या शिवजी की शोभायात्रा के पश्चात शिव पार्वती विवाह एवं एकादशी निमित्त महाप्रसाद का भी वितरण किया गया शिव पार्वती के रूप में देवेन अरोड़ा, गौरव दुबे, सोनाली, बेबी बृजवासी शिव पार्वती का रूप धारण कर पूरे नगर में भ्रमण कर शिवजी की बारात लेकर सांवरिया मंदिर पहुंचे जहां पर शिव विवाह संपन्न हुआ सभी शिव भक्तों ने भाव पूर्वक एवं प्रेम पूर्वक कथा सुनते हुए शिव विवाह का आनंद लिया आचार्य जैमिन शुक्ला द्वारा संगीत में शिव पुराण का रसपान कराया गया इस अवसर पर जिला जनपद अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर विधायक विरसिंहभूरिया ,आनंद चौहान ,अक्षय भट्ट , हरीश पांचाल,पवन नाहर राजेश डामर आदि ने कथा में पहुंचकर पुराण की पूजा कर आचार्य श्री को शाल श्रीफल से सम्मान किया साथ ही आज के यजमान लखन दास बैरागी द्वारा पूजा,आरती प्रसादी का लाभ लिया जिसमें गवली समाज के वरिष्ठ सभी समाज जन उपस्थित थे कथा के सफल आयोजन सांवरिया सेठ मंदिर के पुजारी पंडित हेमेंद्र बिट्टू भट्ट, पंडित मनोज उपाध्याय, देवेंद्र अरोड़ा एवं गवली समाज के सहयोग से हो रहा एवं अन्य सभी आयोजन कर्ता द्वारा दिव्य शिव पुराण कथा का आयोजन चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!