
थांदला
*श्री चैतन्य कानीफानाथ महाराज जोगी कालबेलिया सपेरा समाज का महासम्मेलन के निमित थांदला खंड की बैठक सम्पन्न*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला– सपेरा समाज का महासम्मेलन 10 मार्च 2024 रविवार को आलोट जिला रतलाम में आयोजित है।
सर्व जोगी कालबेलिया सपेरा समाज के महासम्मेलन को लेकर गुरुवार के दिन थांदला के सरस्वती शिशु मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया।
इस आयोजन से समाज की सर्वांगीण उन्नति व समाज को मुख्यधारा से जोड़ने तथा समाज में जागरूकता लाने व हमारी सांस्कृतिक एवं कलात्मक वृत्ति को पुनः स्थापित करने हेतु,हमे गर्व है कि हम हिंदू है।इस ध्येय को सामने रख कर समाज का महासम्मेलन रखा गया हे, उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह भूषण भट्ट ने योजना बैठक में कही इस अवसर पर जिला प्रवासी समुदाय जिला संयोजक पर्वत नाथ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगो को सम्मेलन में पहुंचने का आग्रह किया गया।