
धार
*गैस कटर से केबिन को काटकर , क्रेन से खींचकर , तिन घंटे कि मशक्कत कर, चालक को निकाला बाहर।*
*गणपति घाट पर ब्रेक फेल ट्राला पेड़ में जा घुसा , तिन घंटे तक चालक फंसा रहा अपने ही वाहन में।*
गुजरी राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर 2 दिन से जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी । दिनभर जाम में फंसे वाहन, शाम को जाम खुलते ही तेज गति में निकलने लग गए । वही शाम को करीब 4:30 बजे इंदौर कि तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्राला क्र आर जे 14 जीजे 9216 के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कई वहानों को बचाते हुए एक ढाबे के पास जाकर बड़े पेड़ में जा घुसा। हादसें के बाद चालक अपनी ही वाहन में फंस गया ।
हादसे के बाद तुरंत ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई । हर कोई चालक को बाहर निकालने की मशक्कत करना शुरू कर दि गई थी पहले क्रेन को बुलाया गया । क्रेन ने भी कुछ देर तक मशक्कत की किंतु चालक को निकालने में काफी दिक्कत हो रही थी । तभी गुजरी से गैस कटर वालों को बुलाया गया । जिसके बाद गैस कटर की मदद से केबिन और स्टेरिंग को काटा गया । उसके बाद क्रेन की मदद से ट्राले को पीछे खींचकर , चालक को बाहर निकाला गया । 3 घंटे की मशक्कत के बाद , चालक को शाम करीब 7 बजे अपने फंसे वाहन से बाहर निकाला गया । जिसके बाद टोल एंबुलेंस से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया । जहां घायल का प्राथमिक कर, रेफर किया गया।