झाबुआ

*कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित*


प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ
। कलेक्टर तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आगामी त्यौहारों जिनमे मेहंदी का जुलूस, मोहर्रम, बलराम जयंती, जनजातीय दिवस, स्वतंत्रता दिवस, नागपंचमी, तुलसीदास जयंती, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारास, अनंत चतुर्दशी, ईद, गांधी जयंती, दशहरा, नवरात्रि एवं अन्य त्यौहारों के संबंध में चर्चा की गई। कई त्यौहारों में जुलूस, रैली एवं बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। किसी भी जुलूस में भय उत्पन्न करने वाली सामग्री ना हो। कई त्यौहारों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाता हैं इस संबंध में सभी को कहा गया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों कि ध्वनि कम अथवा नियंत्रित रहे। जिन त्यौहारों में मूर्ति विसर्जन किया जाता है जगह-जगह पर मूर्ति विसर्जन के लिए काउंटर बनाए जाकर नगरपालिका के द्वारा मूर्ति विसर्जन किया जाए। जिससे कि विसर्जन स्थल पर भीड़ एकत्रित ना हो। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मोहर्रम के विसर्जन के लिए पोखर की समस्या बताई गई। अन्य सदस्यों द्वारा स्लॉटर हाउस की उचित व्यवस्था की भी बात के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा सभी को शुभकामनाए देते हुए कहा कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए। जिससे कि किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे।
           इस दौरान अतिरिक्त अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल राठौर, हरिशंकर विश्वकर्मा एवं तरुण जैन तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!