थांदलाराजनीति

सीएम ने तीखी धूप 40 डिग्री से ज्यादा तापमान में रथ पर सवार हो कर रतलाम-संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान के पक्ष में जानता से मांगे वोट


प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला – बुधवार के दिन थांदला में सीएम डा. मोहन यादव का रोड शो आयोजित हुआ सीएम ने तीखी धूप 40 डिग्री से ज्यादा तापमान में रथ पर सवार हो कर रतलाम-संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान के पक्ष जानता से वोट मांगे।
सीएम का रोड़ शो पुरानी मंडी से शुरू हुआ। रोड शो मुख्य मार्ग से पीपली चौराहा, आजाद चौक होते हुए अंबे माता मंदिर चौराहा पहुंचा। रोड़ शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। रोड़ शो के दौरान सभी समाज के लोगो ने सीएम का स्वागत भी किया।
अंबे माता मंदिर पर उन्होंने जनता को संबोधित किया।
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की पूरे विश्व में देश का मान बड़ाने के लिए, देश के हर व्यक्ती को आगे बड़ाने के लिए, दुश्मनों को उन के घर में घुस कर ठिकाने लगाने के लिए अगर कोई व्यक्ती जाना जाता है वो हैं नरेंद्र मोदी।
कांग्रेस पर लगाए तीखे आरोप
कांग्रेस सरकार के 60 साल के कार्यकाल में आज तक किसी तरह
की गरीबी दूर नहीं हुई । सीएम ने कुछ दिनों पहले हुई राहुल गांधी की सभा पर निशाना साधते हुए कहा की शहजादे ने आदिवासी की पगड़ी का अपमान किया हैं ये अपमान कांग्रेस को महंगा पढ़ेगा। कांग्रेस में परिवारवाद चलते किसी को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया और नरेंद्र मोदी ने पहली बार डंके की चोट पर आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बना कर बताया है। इंडिया गढबंधन की तुलना घमंडिया गढबंधन से की और कहा कि कांग्रेस को बे मौत मरना हैं तो कमल का बटन दबाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!