मध्यप्रदेश

*मानवता शर्मसार: आदिवासी युवक के ऊपर BJP नेता ने किया पेशाब युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी पर लगेगा NSA, सीएम शिवराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश*

प्रीतिश अनिल शर्मा
भोपाल मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक युवक के ऊपर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक पर पेशाब करते हुए दिख रहा शख्स नशे में बताया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मध्य प्रदेश के सीधी से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत्त एक बीजेपी नेता ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर रहा है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त पेशाब करने वाले शख्स का नाम प्रवेश शुक्ला है आरोपी शख्स भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि प्रवेश उसका प्रतिनिधि नहीं है। विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई हैं। इस बीच आरोपी पर एनएसए लगा दिया गया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और निर्देश दिए हैं कि अपराधी को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) भी लगाया जाएगा।

एमपी के पूर्व मुख्यंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर कहा कि सीधी जिले से एक आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में का कोई अधिकार नहीं है। आरोप है कि पेशाब करने वाला युवक भाजपा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

इस घटना पर पुलिस ने सीधी के बेहरी पुलिस स्टेशन में आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!