धार

सहज योग की जनक माताजी श्री निर्मला देवी का जन्मदिवस सहज परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया गया


संवाददाता शिवशंकर वास्केल
धरमपुरी
– धार जिले के धरमपुरी के पास स्वयं अकैडमी मैं सहज योग परिवार ने माता निर्मला देवी का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया उनके भजनों से पूरा प्रांगण भक्ति में हो गया इस मौके पर सहज योग परिवार ने भजन गायन ध्यान योग व केक काटकर माता निर्मला देवी से आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की , परम पूज्य माताजी का जन्म मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा मैं 21 मार्च 1923 को माता निर्मला देवी का जन्म हुआ था, सहज योग ध्यान का प्रारंभ माता जी ने 05 मैं 1970 को नरगोल गुजरात से किया था,जिसका अभ्यास आजकल दुनिया के 120 देश के लोगों द्वारा किया जाता है माता निर्मला देवी की जन्मस्थली पर आकर सहजयोगी शांति का अनुभव करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!