
*थांदला- मतदाता जागरूकता अभियान, दिलाई शपथ*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला कलेक्टर तन्वी हुड्डा के मार्गदर्शन में और एसडीएम तरुण जैन के निर्देशन में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में बालक संकुल थांदला की संकुल स्तरीय बैठक ली गई जिसमें सभी संस्था प्रमुखों एवं अक्षर साथियों को नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित करने के लिए बधाई प्रेषित की गई साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई गई।
बैठक में ब्लॉक साक्षरता प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता की दिशा में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मतदान में वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मतदान में शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। विधानसभा चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान के लिए छूट नहीं जाएं। बैठक के अंत में सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर सी.एम राइज की प्राचार्या श्रीमती सरिता ओझा थांदला ब्लॉक साक्षरता प्रभारी अनिल शर्मा,चंद्रप्रकाश त्रिपाठी,संकुल सह समन्वयक राकेश डाबी जन शिक्षक रामचंद्र,शिक्षक आनंद आमलियार व संस्था प्रमुख उपस्थित थे।