
थांदला– गत दिनो थाना थांदला क्षैत्र में ग्राम देवीगढ में स्थित प्रसिद्ध स्वयं भू माता मंदिर के दान पात्र में से अज्ञात बदमाशों द्वारा दान पात्र तोडकर अन्दर रखे नगदी 5000 रूपये चुराकर ले गये थे। जिस पर थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 681/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था साथ ही क्षैत्र के ग्राम चैनपुरा में स्थित शासकीय हाई स्कूल एवं शासकीय पंचायत भवन चैनपुरा में से सीपीयू, की बोर्ड, मॉनीटर, की बोर्ड, प्रिन्टर आदि कुल 185000 रूपये का सामान ताला तोडकर चुराकर ले गये थे जिस पर प्रथक प्रथक अपराध क्रमांक 789/2023 एवं 793/2023 धारा 457,380 भादवि के अन्तर्गत थाना थांदला पर पंजीबद्ध किये गये थे। उक्त अपराधों की पतारशी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन तथा अअपु थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया एवं थाना प्रभारी पेटलावद राजूसिंह बघेल के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर अज्ञात बदमाशों की पतारशी की गई पतारशी के दौरान दिनांक 19.10.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराधों को सोहन पिता विनोद डामोर निवासी हत्यादेली एवं उसके साथी द्वारा घटित किये गये है तथा आरोपी सोहन, नरसिंहपुरा फाटा पर कही जाने के लिये खडा है । सूचना पर पुलिस द्वारा बदमाश सोहन पिता विनोद डामोर निवासी हत्यादेली को पकडा जाकर पुछताछ करते बदमाश सोहन द्वारा उसके दो अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी सोहन को उक्त अपराधों में गिरफ्तार किया जाकर अभी तक कुल 1,25,000 रूपये का मश्रुका जप्त किया जा चूका है । आरोपी सोहन को आज दिनांक 20.10.2023 को माननीय न्यायालय थांदला पेश किया जावेगा। तथा अन्य साथियों में से एक विधि विरूद्ध बालक को अभिरक्षा में लिया जाकर बाल न्यायालय झाबुआ पेश किया गया तथा एक आरोपी वर्तमान में फरार है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना थांदला से थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उनि हिरालाल मालीवाड, प्रधान आरक्षक 260 रूपेश गरवाल, चौकी नौगांवा से सउनि श्री विरेन्द्रसिंह चौहान, आरक्षक 536 चम्पालाल बघेल, आरक्षक 468 रूपेश मेहता, आरक्षक 546 कैलाश,थाना पेटलावद से निरीक्षक श्री राजूसिंह बघेल, चौकी प्रभारी सारंगी उनि श्री रामसिंह चौहान, सउनि सूरेन्द्रसिंह सिसौदिया, प्रधान आरक्षक 481 भगत सोंलकी, आरक्षक 683 अजय चौहान, आरक्षक 689 निकलेश धूर्वे, आरक्षक 667 महिपाल, सैनिक 74 मंजित की मुख्य भूमिका रही ।