
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला– गणेश चतुर्थी पर्व के साथ ही थांदला में भक्त मंडलों की ओर से जगह-जगह गणेश महोत्सव पांडाल सज गए हैं। इन पांडालों में रोजाना सुबह शाम महा आरती और प्रसाद वितरण के साथ ही रात के समय धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पांडालों में दिन और रात के समय बजने वाले भजनों से कस्बे में इन दिनों भक्ति भाव का माहौल बन गया है।
नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित राजापुरा पर न्यू युवा गणेश मित्र मंडल राजापुरा की ओर से 24 वे गणेश उत्सव पर भव्य गणेश पांडाल सजाया गया है। जिसमें विधि विधान से सिद्धि विनायक विघ्नहर्ता गणपति की मूर्ति स्थापित की गई है. ये देखने में बेहद आकर्षक और अद्भुत है.रात के समय आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों द्वारा भजनों पर मनोहारी प्रस्तुति दी जा रहीं हैं. हर दिन महाआरती का आयोजन किया जाता हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही हैं।
राजापुरा मित्र मंडल द्वारा 24 सालों पहले छोटे से रुप में इस आयोजन की शुरुवात की गई थी जिसने देखते देखते वृहद रूप ले लिया हैं। शाम की आरती के समय इतनी भीड़ एकत्र हो जाती हैं की पंडाल में जगह कम पड़ जाती हैं।
राजापुरा के राजा की तीसरे दिन की महाआरती नगर के समस्त पत्रकारों द्वारा की गई इस अवसर पर अक्षय भट्ट, समकित तलेरा, राजेश डामोर, प्रीतिश शर्मा, धर्मेंद्र पंचाल,रितेश गुप्ता,कोस्तुब व्यास,अविनाश गिरी, विवेक व्यास,मनीष वाघेला,नीलिमा डाबी, राकेश डाबी आदि मौजूद थे.
यह त्यौहार गणेश चतुर्थी की शुरुआत से 10 दिन बाद, अनंत चतुर्दशी पर विस्तृत विसर्जन जुलूस के साथ समाप्त होता है।