
थांदला– विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक राजवाड़ा पैलेस गार्डन झाबुआ में संपन्न हुई। बैठक में विभाग संगठन मंत्री श्री अर्जुन गहलोत,विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राहुल सोनी, बजरंग दल विभाग संयोजक विनोद शर्मा ,जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह आजाद,जिला मंत्री राहुल डामर व जिला प्रखंड के पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। बैठक में आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई। साथ ही जिले के समस्त नगर,प्रखंड,खंड में कार्यकारणी का विस्तार किया गया।
थांदला तहसील अध्यक्ष के रूप में कट्टर सनातनी शनि राज राठौड़, उपाध्यक्ष बहादुर बावरिया,मंत्री चंदन परमार को न्युक्त किया गया। नवनयुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा तन मन धन से संगठन के प्रति समर्पित भाव लेकर काम करने का संकल्प लिया गया।