पेटलावद

*गुरुकुल एकेडमी में शिक्षक दिवस धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा

संवाददाता विनोद शर्मा
पेटलावद
– गुरुकुल एकेडमी पेटलावद में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर सम्मिलित हुए। अतिथि के रुप में रिटायर्ड प्रधान अध्यापक सत्यनारायण भाटी थे,रिटायर्ड आई.ए.एस श्रीमती सूरजबेन डामोर और नगर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी व जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी श्री मुकुट चौहान ने की कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ । बच्चों द्वारा गणेश वंदना , महाभारत थीम और शिक्षक दिवस थीम के ऊपर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संचालक श्री आकाश चौहान ने गुरु के बारे में बताते हुए कहा कि गुरु से बड़ा दुनिया में कोई नहीं हो सकता हमें अगर कामयाबी हासिल करना है तो गुरु की आज्ञा का पालन करना होगा । कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री भाटी जी ने कहा कि अनुशासन कड़ी मेहनत और लगन से हमें सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाते हैं।वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुमान सिंह जी डामोर ने कहा कि जिस प्रकार कुमार मिट्टी से बर्तन बना देता है इस प्रकार शिक्षक भी बच्चों का भविष्य गढ़ता है, उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी आज हूं अपने शिक्षकों के कारण हूं, उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब मेहनत करो खुद का माता-पिता का शिक्षकों का नाम रोशन करो । आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री अतुल मेहता द्वारा किया गया कार्यक्रम की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!