देश

*रतलाम जिले के हर गांव में बनेगी नल जल योजना, हर घर को मिलेगा नल से जल*

*नल जल योजनाओं के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा*


प्रीतिश अनिल शर्मा
रतलाम जिले के भ्रमण पर आए रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पलसोड़ा में दो करोड़ 21 लाख रुपए लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार ग्राम पल्दुना में 1 करोड़ 27 लाख 28 हजार रुपए लागत की नल जल योजना का एवं ग्राम पलाश में 2 करोड़ 35 लाख 99 हजार रुपए लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती भारती पाटीदार, सरपंच रेखाबाई मईडा, दिनेश धाकड़, आशीष धाकड,़ बाबूलाल कर्णधार, पीके गोगादेव कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री नरेश कुंवाल, जिला जल सलाहकार आनंद व्यास, राजेंद्र पाटीदार आदि उपस्थित थे।

सांसद श्री डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशीलता के साथ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की समस्या को समझकर हल के लिए जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का जीवन अब आसान हो गया है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की समस्याओं को हल करने के लिए उज्जवला योजना भी क्रियान्वित की है जिसमें निशुल्क गैस कनेक्शन महिलाओं को प्रदान किए गए हैं। श्री डामोर ने कहा कि जिन स्थानों पर भूमिगत जल उपलब्ध नहीं है वहां पर माही नदी के जल से योजना बनाकर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। ठेकेदारों को भी हिदायत दी कि गुणवत्ता युक्त कार्य करें, समय सीमा में काम पूरा करें। प्रारंभ में कार्यपालन यंत्री श्री गोगादे ने योजना की जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!