करवड़

स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन वृद्धजनों का फुल माला पहनाकर किया सम्मान

प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा


संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़-शासन के निर्देशानुसार दिनांक 1 अक्टूबर को स्वच्छ्ता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत करवड़ मे व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करवड़ ओर सभी हेल्थ एंड वेल सेंटर पर वर्द्धजनो का समान सम्मान किया गया और स्वास्थ्य जांच की गयी साथ ही ग्राम पंचायत की साफ़ सफाई की गई इस स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम मे शासकीय परिसरों के आस पास साफ सफाई की गई ओर ग्राम पंचायत दुवारा वृद्ध जनों का फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम मे उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव आशीष वेरागी,सहायक सचिव संगीता सीनम,,मोबिलाईजर आशा सोलंकी,एव बी एल ओ सन्तोष पाटी दार महेश पवार,जसवंत,पवार,आदी ग्रामीण जन उपस्थित रहे.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा की गयी स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कार्यक्रम रखा जियमे वृद्धजनों का फुल माला पहना कर सम्मानित किया इस अवसर पर Phc करवड़ पर सेक्टर मेडिकल ऑफिसर करवड़ डॉ विमला सिंगाड ओर सेक्टर सुपरवाइजर दीपक बसेर की उपस्थित में कार्यक्रम किया गया सभी संस्थाओं पर CHO Anm, आशा सहयोगी ओर आशा कार्यकर्ता ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम का सफल संचालन किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!