
झाबुआमध्यप्रदेश
*नायब तहसीलदार द्वारा पशु औषधालय का किया गया औचक निरीक्षण, कर्मचारी पाए गए अनुपस्तिथ*
करवड़ से विनोद शर्मा
कल दिनांक 17/6/2023 को नायब तहसीलदार अल्पेश परमार द्वारा तहसील सारंगी द्वारा पशु औषधालय भवन का उच्चक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय पशु चिकित्सक बसंतीलाल राठौड़ दिन के 3:00 बजे कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए जिसमें ग्राम के सरपंच विकास गामड़ एवं ग्रामीण जनों से चर्चा की गई जिसमें ग्रामीण जनों द्वारा बताया गया कि पशु चिकित्सक बसंतीलाल राठौड़ प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे आते हैं एवं दिन में 2:00 बजे चले जाते हैं एवं भृत्य भी अनुपस्थित पाया गया.
ग्राम पंचायत करवड़ का भी तहसीलदार परमार ने किया उच्चक निरीक्षण
ग्राम पंचायत में सहायक सचिव के पद पर संगीता सीनम भी अनुपस्थित पाई गई जिसमें तहसीलदार परमार ने पंचनामा बनाया देखना यह है कि तहसीलदार महोदय इन दोनों के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं.