
*श्री विनायक हॉस्पिटल मैं मरीज के पेट से साढ़े तीन किलो की गठान का सफल आपरेशन*
संवाददाता शिव शंकर वास्केल
धामनोद -श्री विनायक श्री हॉस्पिटल में कल एक मरीज़ को तीव्र पेट दर्द की शिकायत के बाद भर्ती किया गया। जाँच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि मरीज़ के पेट में एक बड़ी गठान (ट्यूमर) है, जिसका समय पर ऑपरेशन न करने पर गंभीर परिणाम हो सकते थे। हॉस्पिटल के प्रमुख सर्जन डॉ संजय राठौर ने बताया कि यह एक अत्यंत जटिल मामला था, जिसके लिए तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी।डॉ संजय राठौर के नेतृत्व में उनकी सर्जरी टीम, जिसमें डॉ मीनाक्षी दाँगी सहित कई अन्य विशेषज्ञ शामिल थे, ने दो घंटे तक चली इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूर्ण किया। सर्जरी के बाद मरीज़ की स्थिति स्थिर है और वह पूर्णतः स्वस्थ है।डॉ राठौर ने जानकारी दी कि ऐसे ट्यूमर अगर समय पर नहीं निकाले जाएं तो ये तेजी से बढ़ते हैं और कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। मरीज़ के परिजनों ने डॉक्टर राठौर, डॉ मीनाक्षी दाँगी और समस्त हॉस्पिटल स्टाफ को सफलतम सर्जरी के लिए आभार व्यक्त किया।श्री विनायक श्री हॉस्पिटल की यह सफलता क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है। हॉस्पिटल प्रशासन ने भी इस सफल सर्जरी पर गर्व जताया और अपनी टीम के प्रयासों की सराहना की।