
थांदला
नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यार्थियोंं का किया स्वागत
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
संवाददाता संजय पिठाया
थांदला – आइडियल एकेडमी थांदला रोड़ के विद्यार्थी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में हुआ। प्राचार्य संजय पिठाया ने बताया कि स्थानीय स्कूल के विद्यार्थी निलेश पिता राजू डामोर का चयन हुआ। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर कृष्णा पिठाया
स्टाफ से मंजुला भूरिया सुभाष वत्स शिवा खड़िया प्रीति मेहसन ने विद्यार्थी का स्वागत कर अभिभावकों का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।