
*कलेक्टर द्वारा मेसर्स शक्ति एम्पोरियम, झाबुआ उद्यम को राज्य स्तरीय एमएसएमई पुरस्कार वर्ष 2018-19 के तृतीय स्थान के लिए ताम्रपत्र एवं 1 लाख रूपए का चेक प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया*
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ। एम.पी.एम.एस.एम.ई. समिट 2023 19 जून 2023 को भोपाल में आयोजित होटल आमेर ग्रीन, होशंगाबाद रोड, भोपाल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मेसर्स शक्ति एम्पोरियम, झाबुआ उद्यम को राज्य स्तरीय एमएसएमई पुरस्कार वर्ष 2018-19 के तृतीय स्थान के लिए पुरूस्कृत कर ताम्रपत्र एवं 1,00,000 रूपए का चेक प्रदान किया गया।
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा मेसर्स शक्ति एम्पोरियम, झाबुआ के प्रो० सुभाष गिदवानी एवं उनकी पूरी टीम को की प्रशन्सा करते हुए पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया साथ ही उनके उद्योग के संबंध में चर्चा भी की गई।
मेसर्स शक्ति एम्पोरियम, झाबुआ उद्यम सन् 1983-84 में प्रो० सुभाष गिदवानी द्वारा झाबुआ जिले में स्थापित किया गया था। सन् 1989-90 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुरुस्कृत किया गया था। यहां विगत 45 वर्षों से आदिवासी गुड़िया बनाई जाती हैं, जो विश्व प्रसिद्ध हैं। एंपोरियम में 20-25 महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त हुआ है। झाबुआ के जिला उद्योग अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा काफी सहयोग दिया गया।