
*कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई विशेष जनसुनवाई*
अवैध शराब बिक्री,अतिक्रमण,आवारा मवेशी ट्रेंचिंग ग्राउंड एवं अतिथि शिक्षको की भर्ती एवं मानदेय के मुद्दे छाए रहे।
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला- थांदला में आज कलेक्टर झाबुआ नेहा मीना की अध्यक्षता में विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जयस जिला अध्यक्ष रमेश कटारा ने अवैध शराब परिवहन ढाबों और अन्य दुकानों से अवैध शराब की बिक्री की शिकायत की गौरतलब है कि शराब की दुकानों से निश्चित मात्रा की बिक्री से बहुत ज्यादा मात्रा में डायरी बनाकर व्यक्तिगत रूप से शराब बेची जा रही है एवं बिना नंबर की फोर व्हीलर गाड़ियों से गांव गांव में शराब सप्लाई की जा रही है। जिस पर पुलिस और आबकारी अमला मुक दर्शक बना हुआ है।
थांदला में बड़ते आवारा पशु से होने वाली दुर्घटना की शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बारिया द्वारा की गई।
श्रीमती दीपा हेमंत शर्मा ने इनके मकान के पास किए गए अतिक्रमण को तोड़ने की शिकायत की जिस पर कलेक्टर महोदय ने चार दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अतिथि शिक्षकों की भर्ती में यह शिकायत भी आई की सीएम राइस के प्राचार्य ने कई सालों से कार्यरत अतिथियों को हटाकर अपने लोगों को अतिथि बनाने की प्रक्रिया शुरू कर पुराने अतिथि से आवेदन जो की शाला समिती से अनुमोदन कर भेजे गए उन्हें लेने तक से इनकार कर दिया।
नवोदय विद्यालय के पास में बने ट्रेंचिग ग्राउंड से छात्रों में हो रही बीमारियों और बदबू से परेशानी की शिकायत भी की गई जिसके लिए जल्द से जल्द कलेक्टर ने निराकरण करने का आश्वासन दिया। जन सुनवाई में कुल 58 आवदेन प्राप्त हुए।
अतिक्रमणकार्यों एवं शराब माफिया के हौसले बुलंद
एक शिकायतकर्ता ने बताया कि अतिक्रमणकारी ने यहां तक कह दिया कि सब अधिकारी कर्मचारी बिकाऊ है 50-50 हजार का लिफाफा दूंगा तो सब शिकायत धरी की धरी रह जाएगी।
अब देखना यह है कि प्राप्त शिकायतों का निराकरण कितने दिनों में होता है। इस जनसुनवाई में जिला एवं ब्लाक के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।