
झाबुआ झाबुआ पहुंचे कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया और नागरसिंह चौहान को पुरानी पेंशन बहाली के लिए शासकीय शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। शासकीय शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष संजय सिकरवार और सदस्यों ने ज्ञापन देते हुए मांग की कि 2005 के बाद प्रदेश शासन में नियुक्त कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी गोपाल राठौड़, जयकरण सिंह भगेल, सुभाष राजपूत, महेंद्र कछावा, राकेश मेड़ा, ब्रजकिशोर सिकरवार, अशोक बुधबद आदि मौजूद थे।