झाबुआ

*शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में जिले से 94 बच्चो को स्कूटी प्रदान की गई*

*स्कूटी प्राप्त होने पर सभी बच्चो ने ख़ुशी व्यक्त कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया*

प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ।
स्कूल शिक्षा विभाग  म.प्र. शासन मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार जिले के सभी उ.मा. विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को निशुल्क स्कूटी, आईसीईएस (मोटराइज्ड) प्रदाय योजना के तहत ई-स्कूटी का वितरण 23 अगस्त को शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय झाबुआ में प्रात: 11 बजे किया गया। कार्यक्रम में जिले से 94 बच्चो को स्कूटी प्रदान की गई। शहडोल जिले से मुख्यमंत्री श्री चौहान लाइव प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े एवं बच्चो को शुभकामनाए दी। स्कूटी प्राप्त होने पर सभी बच्चो ने ख़ुशी व्यक्त कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
 कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी जिस भी विषय की पढाई कर रहे है अच्छे से पढाई कर सफलता प्राप्त करे। जहा भी आपको प्रशासन की आवश्यकता हो तो आप प्रशासन की सहायता ले सकते है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर द्वारा कहा गया कि यह बढ़ी सोभाग्य की बात है कि मैंने जिस संस्था से शिक्षा प्राप्त करी है आज उसी संस्था में अतिथि के रूप में आई हु । सभी बच्चो को इसी प्रकार पढाई कर संस्था का नाम रोशन करने को कहा ।
कार्यक्रम में सहयक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्रीमती निशा मेहरा द्वारा सभी बच्चो को पढने के लिए एवं शाला में प्रथम आने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही बच्चो को स्वयं पर विश्वास रख पढाई कर अच्छे प्रतिशत प्राप्त करने को कहा। जिन बच्चो को स्कूटी मिल रही है उन बच्चो को शुभकामनाए देते हुए, यातायात नियमो का पालन कर वाहन सुरक्षित रूप से चलाने एवं हेलमेट का उपयोग करने को कहा।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!