थांदला

*स्कूल चले हम अभियान का हुआ शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर ने बच्चों को बताया शिक्षा का महत्व*


प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला-
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खजूरी के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खजूरी में स्कूल चले हम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया , सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधा डाबर, ग्राम पंचायत खजुरी के सरपंच रुसमाल मेड़ा, गणमान्य नागरिक जसवंत भाबर , ग्राम तड़वी सावन सिंग, संस्था के प्रधान पाठक संजय कुमार धानक द्वारा मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर , अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्रधान पाठक संजय कुमार धानक द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया। तथा स्कूल चले हम पर 100 प्रतिशत छात्र छात्राओं का प्रवेश दिलाने का संकल्प लिया गया । ग्राम सरपंच रूसमल मेड़ा ने शाला में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधा डाबर ने बताया कि सभी बच्चों को मन लगाकर पड़े , तथा खेलो में आगे आवे। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक जसवंत भाबर ने शाला के समस्त बच्चो को एक लक्ष्य रख कर आगे बड़ने हेतु प्रेरित किया गया और कहा कि सब बड़े सब पड़े। अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि विषय वार वस्तु को ध्यान में रखते हुए, विज्ञान से हम वैज्ञानिक, गणित से इंजीनियर , समाज शास्त्र से सामाजिक कार्यकर्ता आदि हम बन सकते है । अध्यक्ष महोदया ने शाला के विकास हेतु शाला में बालक और बालिका शौचालय और हाई स्कूल बनाने का आश्वासन दिया गया । साथ ही परिसर का समतलीकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कंचन सामाजिक संस्था के प्रमुख राजू धानक ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाई । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधा डाबर, जसवंत भाबर, ग्राम पंचायत खजुरी के सरपंच रूसमाल मेड़ा , तड़वी सावन सिंग, संस्था के प्रधान पाठक संजय कुमार धानक कंचन सामाजिक संस्था के राजू धानक द्वारा छात्र छात्राओं को खेल सामग्री पेन पुस्तक भेंट कि गई । साथ ही अतिथियों ने स्कूल में हरियाली अमावस्या महोत्सव के उपलक्ष्य में पौधा रोपण किया गया । इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन संजय धानक ने तथा आभार रवि शंकर श्री वास्तव खजुरी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!