बदनावर

सर्व आदिवासी समाज जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस व भील सेना ने बदनावर विश्व आदिवासी दिवस धूम-धाम मनाया


प्रीतिश अनिल शर्मा
बदनावर
– सर्व आदिवासी समाज जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस व भील सेना ने विश्व आदिवासी दिवस धूम-धाम मनाया। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में भव्य चल समारोह और सभा का आयोजन किया गया। चल समारोह अंबापाडा से प्रारंभ हुआ कालाभाटा,जेल रोड,बकरा बाजार,मंडी बाईपास होते हुए अंबेडकर चौराहे पर विश्वरत्न बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात जवाहर मार्ग होते हुए सभामंच चौराहा व समापन नवीन बस स्टैंड राणा पूंजा भील बस स्टेशन चौराहा इंदिरा गार्डन वार्ड क्रमांक 7 में हुआ। चल समारोह में सभी हाथों में अपनी संस्कृति से जुड़े तीर कमान धारण कर युवा, महिलाएं, पुरुष व बच्चे करीब डीजे की धुन पर अधिकतर थिरकते हुए चल रहे थे। अपनी परंपरागत पोशाक कई लोग पहने हुए थे। महापुरुषों की जय के नारे भी लगाए जा रहे थे।सभी का उत्साह देखते ही बनता था। चल समारोह के पहले सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें समाज के वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों, उनके मौलिक कर्तव्य, वर्तमान शिक्षा प्रणाली, बेरोजगारी मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए, साथ ही 9 अगस्त को अपने अपने गांव में वृक्षारोपण करने का संकल्प भी दिलाया ताकि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि आदिवासी एकता परिषद नंदराम जी भूरिया मंगलिया से थे कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य राकेश मुनिया,भेरूलाल डावर पार्षद, सुखराम देवड़ा पार्षद , मोतीलाल देवड़ा पहलवान ,सबरी संगठन मुख्य अतिथि मुकेश मंडलोई, हिरा सोलंकी सरपंच , श्याम मकवाना, राजेश राज वसुनिया,दिलीप भूरिया, अंबाराम मेडा, अनिल पगी,राजकुमार चौहान, मदन निनामा, कैलाश भूरिया, अर्जुन मुनिया ,मोनू पारगी ,संजय मुनिया, अंबाराम बिलवाल कंकराज, अरविंद राठौड़, सुरेश मकवाना पुनालाल भूरिया प्रकाश फूलकर दौलतराम डावर छगन बेनल रामू नींदवानिया , करण बारदेव,गणपत मसार गोवर्धन, औसारी,मुन्नालाल निनामा ,राकेश दिया,धर्मेंद्र कटारिया ,लक्ष्मण महावी मुन्नालाल गामड़ ,श्याम ओसारी महेंद्र कटारिया,भागीरथ कतीजा ,शांतिलाल वसुनिया ,रविन्द्र मसानिया, हीरालाल देवड़ा ,संतोष देवड़ा, कन्हैयालाल वसुनिया ,रूपसिंह वसुनिया संतोष मुनिया मुख्य रूप से मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन भील सेना तहसील अध्यक्ष भेरूलाल वसुनिया ने किया कार्यक्रम का आभार राकेश मुनिया जयस उपाध्यक्ष अम्बापाड़ा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!