
भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व सरंपच-सचिव से 2 लाख से ज्यादा की वसूली, नहीं देने पर जाएंगे जेल
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला – थांदला की ग्राम पंचायत नरेला में लाखों रुपए की धांधली करने वाले पूर्व सरपंच और सचिव पर बड़ी कार्रवाई हुई। दोनो द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत पंचायत भवन में आहरण की गई 2 लाख से ज्यादा राशि का गलत तरीके से उपयोग करने पर वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। यही नहीं, सरपंच-सचिव द्वारा तय समय में राशि जमा नहीं करने पर जेल की कार्रवाई होगी।
विस्तार
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के आदेशानुसार ग्राम पंचायत नारेला जनपद थांदला के पूर्व सरपंच कुंवरी डोडियार एवं पूर्व सचिव कालूसिंह मैडा के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत पंचायत भवन में आहरण की गई राशी 2,26,742 का गलत तरीके से उपयोग किया गया|
जिसके फल स्वरूप ग्राम पंचायत नारेला जनपद थांदला के पूर्व सरपंच एवं पूर्व सचिव के विरुद्ध शासकीय धन की प्रतिपूर्ति करने के लिए सामान अनुपात में राशी 1,13,371 वसूली के आदेश पारित किये गए है|
साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत नारेला के पूर्व सचिव कालूसिंह मैडा (वर्तमान पदस्थ – ग्राम पंचायत नोगावा जनपद थांदला) की 02 वेतनवृद्धि प्रभाव से रोकी गई।
आदेश प्राप्ति के 1 माह के अन्दर सरपंच एवं सचिव द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला में राशि जमा नहीं कराने पर उनके विरुद्ध भू-राजस्व संहिता एवं पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी|