
*रोटरी क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न*
संवादाता-शिव कुमार
धामनोद – रोटरी क्लब धामनोद का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह नगर के साई गार्डन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के अतिथि एसडीएम राहुल गुप्ता, एसडीओपी मोनिका सिंह,नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मंडल 3040 के अनीश मलिक और शपथ अधिकारी संजीव गुप्ता थे। सर्वप्रथम सार्जेंट ऑफ आर्म्स संजय पंवार कृष्णा द्वारा किया गया। अतिथियों को मंचासीन कर निमाड केम्ब्रिज की छात्राओ ने स्वागत गीत एवं गणेश वंदना प्रस्तुत की।सरस्वती एवं गणेश पूजन एवं रोटरी के जनक पॉल हैरिस के चित्र पर अतिथियो द्वारा माल्यार्पण किया गया।चतुर्विद मंत्र का वाचन संजय पाटीदार कृष्णा ने किया। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय निवर्तमान अध्यक्ष आशीष मंडलोई ने दिया।इसके पश्चात समाज के विभिन्न वर्गों में अच्छा कार्य करने वालो का सम्मान किया जिसमें देह दान में फार्म भरने पर एम एल महाजन दंपति, 60 से अधिक रक्तदान करने पर सत्येंद्र ओझा, टिफिन सेवा देने पर अन्नपूर्णा रोगी सेवा समिति के प्रभु स्वामी सहित प्रकाश राठौड़ को नेत्रदान में और बाड़ प्रभावित की सेवा के लिए आशीष मंडलोई का मंच से सम्मान किया गया। पत्रकार संघ की और से अध्यक्ष बनने पर मनीष छाबड़ा का सम्मान किया गया।नए सदस्य बने डॉ राजेश पत्तरवाला, प्रवीण जायसवाल, निलेश पोरवाल, डॉ कुबेर सिंह चौहान, बलदेव पाटीदार, सुनील मिश्रा, लोकेश जोशी, संजय जायसवाल, अविनाश पाटीदार का भी अतिथियो द्वारा रोटरी पिन लगाकर स्वागत किया। शपथ अधिकारी संजीव गुप्ता ने रोटरी सदस्यों को शपथ दिलवाई। रोटरी के निवर्तमान अध्यक्ष आशीष मंडलोई ने नए अध्यक्ष बने मनीष छाबड़ा को रोटरी पिन पहनाकर पद दिलवाया एवं रोटर सचिव के रूप में शैलेन्द्र जायसवाल को लोकेश यादव ने पिन पहनाकर दायित्व सौंपा।तत्त्पश्चात नए बने अध्यक्ष मनीष छाबड़ा और सचिव बने शैलेन्द्र जायसवाल ने अपने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई । नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल ने अपने उध्बोधन में समाज सेवा को प्रमुखता से करने के बारे में बताया एसडीओपी मोनिका सिंह ने धामनोद रोटरी क्लब के कार्यो की तारीफ की और कहा कि वह भी इस क्लब के माध्यम से कुछ कार्य करना चाहते हैं।उन्हे भी पीन लगाकर मानद सदस्य बनाया गया। एसडी एम राहुल गुप्ता ने सेवा कार्य का महत्व बताया और कहा कि जब भी जरूरत हो वे सहयोग के लिए तैयार रहे।मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक ने बताया की सेवा कार्य करते रहे। रोटरी को कैसे जिया जाता है बताया। उन्होंने सेवा के बारे में कई प्रसंग सुनाए। उन्होंने रोटरी के बारे में बताया और बताया कि रोटरी विभिन्न क्षेत्रों में कैसा कार्य कर रही है अंत मे अतिथियो को स्मृति चिन्ह दिए गए कार्यक्रम का सफल संचालन विकास पटेल एवं सुनील मिश्रा ने किया अंत मे आभार राधेश्याम धाडिया ने माना।अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक और रोटरी साथी उपस्थित थे।