
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला. झाबुआ जिले के थांदला में आमजन की सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। थांदला से पेटलावाद की और जा रहे परिवार से बदमाशों द्वारा की गई दिनदहाड़े लूट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी अनुसार एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना शनिवार की दोपहर करीबन 4 बजे की बताई जा रही है। बदमाशों ने धोखे से दंपत्ति की बाइक रुकवा कर पति पत्नी और मासूम से दो बच्चों को भी लठ से पीटा ।
पीड़ित रानू खराड़ी ने बताया कि हम थांदला से पेटलावद की तरफ बाइक से जा रहे थे भेरूघाट के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने मुझ से कहा की आप की साड़ी का पल्लू बाइक के टायर में आ जायेगा जेसे ही मेरे पति ने बाइक धीरे करी बदमाशों ने बाइक के आगे आ कर हमारी बाइक रुकवा दी और लठ से मरना शुरु कर दीया। और मेरा मंगलसूत्र मोबाइल और कुछ नगदी ले कर पेटलावद की तरफ़ भाग गए ।
इस घटना में पेटलावद रलियावान निवासी भावसिंग खड़िया और उनकी पत्नी व दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात की जानकारी लगते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन, लुटेरों के बारे में अबतक कोई स्पष्ट इनपुट नहीं मिलसका है। वारदात के बाद पुलिस द्वारा लुटेरों की तलाश की जा रही है। लुटेरे जिस रास्ते पर भागे हैं, वहां के सीसीटीवी के जरिए बदमाशों को ट्रैक किया जा रहा है।