थांदला

थांदला में सड़क निर्माण का विवाद सोशल मीडिया और चौराहों पर पकड़ रहा गति

प्रीतिश अनिल शर्मा

थांदला के प्रमुख चौराहों पर और सोशल मीडिया पर इन दिनों नगर परिषद के काम की चर्चा जोरों से चल रही है नगर की जनता सोशल मीडिया पर थांदला नगर परिषद पर कई तरह के आरोप लगा रही…

ये है मामला
थांदला नगर परिषद के द्वारा बाईपास से तलावली रोड पर सड़क के
एक टुकड़े का निर्माण किया गया है, जिसके बाद से ही वह सड़क नगर के प्रमुख चौराहों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं दरअसल नगर परिषद ने ऐसी जगह सड़क निर्माण किया है जहां कोई बस्ती और रहवासी नहीं है नगर की जनता सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगा रही हैं की नगर परिषद ने रिश्वत लेकर लाखों का रोड जमींदारों की जमीन का भाव बड़ाने के लिए बनाया है।
आपत्ति लगने के बाद एसडीएम ने लगाई थी रोक फिर भी बना दी सड़क
अगस्त 2023 में नगर परिषद द्वारा इस सड़क का काम शुरू किया गया था उस वक्त विधायक वीरसिंह भूरिया ने मौके पर पहुंच कर सड़क का काम रुकवाया था और कहा था कि नगर परिषद जनता के द्वारा दिए जाने वाले टैक्स का दुरुपयोग कर रही है साथ ही नगर परिषद के कई पार्षद वरिष्ठ पत्रकार नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी एसडीएम कार्यालय में आपत्ति लगाई थी फिर भी नगर परिषद ने यह सड़क बनाई। जिस कारण नगर की जानता परिषद के खिलाफ कई प्रश्न खड़े कर रहि हैं।
गौरतलब यह भी हैं इतनी आपत्ति लगने के बाद भी सड़क का कार्य पूर्ण हो गया और जिन पार्षद और पत्रकार ने सड़क का बनने से पहले विरोध कर आपत्ती लगाई थी वे सड़क बनने के बाद गायब हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!