
सरदारपुर। इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर नही रुक रहे सड़क हादसे। अब से कुछ देर पहले इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर मांगोद के समीप स्कार्पियों GJ20AQ2279 एवं बाइक की टक्कर हुई जिसमे बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई है। सोमवार को मछलियां घाट क्षेत्र के भंडारिया गांव में सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई थी मोत। पिछले दो माह में सरदारपुर सीमा क्षेत्र में फोरलेन पर 5 हादसों में 15 लोगो की हो चुकी है मृत्यु ।