
थांदला नगर की शराब दुकान पर दर सूची चस्पा नहीं है, जिससे सेल्समैन द्वारा मनमानी कीमत वसूली जा ही है। हर दुकान पर ठेकेदार व सेल्समैन की मुंहमांगी दर चल रही है, जिससे प्रत्येक अंग्रेजी ब्रांड की शराब पर मन मर्जी से रुपए ज्यादा वसूले जा रहे हैं। साथ ही काउंटर से निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में कई व्यक्तियों को शराब और बियर की पेटी खुलेआम बेची जा रहि हैं, जिसे ले जा कर वे अवैध रूप से सप्लाई करते हैं, आबकारी अधिनियम को दरकिनार कर ठेकेदार खुलेआम मर्जी की कीमत ले रहे हैं। फिर भी पुलिस से लेकर आबकारी महकमे के अधिकारियों द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
थांदला नगर में दो शराब के ठेके हैं मगर एक भी जगह दर सूची चस्पा नहीं है। देसी, अंग्रेजी शराब के क्वार्टर से लेकर बोतल तक में अंकित मूल्य से ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं। अगर कोई ग्राहक अंकित मूल्य से अधिक रुपए लेने पर विरोध जताते, तो सेल्समैन लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। इसके चलते सेल्समैन की मुंहमांगी कीमत लोगों द्वारा चुकाई जा रही है।