झाबुआ

*अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया*

प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ।
शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ 21, मध्यप्रदेश बटालियन एन.सी.सी. रतलाम के कमान्डिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष सेठी, संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 रविन्द्र सिंह के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर जल स्त्रोत की प्लास्टिक व अन्य कचरे से साफ-सफाई एवं लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई राजवाड़ा चौक से वापस महाविद्यालय खैल मैंदान पर समाप्त हुई। रैली में 50 एस.डी. एवं 20 एस.डब्ल्यू. इस प्रकार कुल 70 केडेट्स ने सहभागिता की। रैली में सीनियर केडेट श्री गोपाल अमलियार, श्री अभय राठौर, कु. कशिश जोशी, कु. पायल पाटीदार का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!