
गर्भवती महिला की निजी अस्पताल में मौत,थांदला में एक सप्ताह में निजी अस्पताल मौत का दूसरा मामला,परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
मामला मां अस्पताल का है गर्भवती महिला को इलाज के दौरान भर्ती कराया था परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला -थांदला नगर में एमजी रोड पर स्थित माँ हॉस्पिटल में सुजापुरा निवासी गुड्डी पति मुकेश मावी उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई मृतक के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी को बुखार आने पर मां अस्पताल में रविवार सुबह 5:00 करीबन भर्ती कराया था मेरी पत्नी को सात माह का गर्भ था अस्पताल में मेरी पत्नी की सोनोग्राफी की गई डॉक्टर हितेश द्वारा मुझे बताया गया कि मेरी पत्नी के शरीर में खून की कमी है खून की व्यवस्था करना पड़ेगी में मेघनगर जीवन ज्योति अस्पताल जाकर एक बोतल खून लेकर आया जो कि मेरी पत्नी को चढ़ाया भी नहीं गया। रविवार रात 11:30 बजे करीबन डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरी पत्नी की तबीयत ज्यादा भी बिगड़ रही है उसे और कहीं ले जाना पड़ेगा रात्रि में वाहन की व्यवस्था होने तक मेरी पत्नी ने दम तोड़ दिया।
मृतक गुड्डी के पहले से तीन बच्चे हैं महिला की मौत की खबर पता चलते ही परिजन अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए और डॉक्टर पर लापरवाही करने व महिला की स्थिति गंभीर होने की बात समय पर नहीं बताने का आरोप लगाया। नाराज परिजनों ने सोमवार दोपहर तक अस्पताल से महिला का शव नहीं उठाया पुलिस की समझाइश बाद परिजनों ने महिला के शव को पीएम के लिए भेजा।
वहीं अस्पताल संचालक डॉक्टर हितेश का कहना है कि लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है बुखार आने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था महिला की स्थिति गंभीर होते देख परिजनों को और कहीं और ले जाने की बात कही थी पर परिजनों ने यही इलाज करने की बात कहीं।
एक ही सप्ताह में नगर के निजी अस्पताल में मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है जिसकी जांच करने सीएमएचओ डॉक्टर अजय मिश्रा स्वयं आए।
मां हॉस्पिटल में कुछ महीने पहले भी अवैध रूप से बालिका का गर्भपात करने का मामला आया था जिसकी जांच स्वास्थ्य विभाग अभी तक नहीं कर पाया है।।
क्या कहते हैं अधिकारी
डाॅ अजय मिश्रा सीएमएचओ झाबुआ ने कहा कि उपचार के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हुई है जिसकी जांच हमारे द्वारा की जा रही है जांच पूर्ण होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।