
रतलाम– पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व श् एसडीओपी सैलाना श्री ईडला मौर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सरवन निरीक्षक बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मोटर सायकल चोर गिरोह के 03 सदस्यो को गिरफ्तार कर 18 चोरी की मोटर सायकले जप्त की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 24.07.2023 को श्यामपुरा फन्टा सरवन पर वाहन चैकिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनो को चैक करते एक मोटर साईकल बांसवाड़ा रोड तरफ से तीन सवारी एवं वाहन चालक बिना हेलमेट के आने पर हमराह बल की मदद से रोककर उक्त वाहन के कागजात, चालक का लायसेंस, हेलमेट, बीमा के संबंध में पुछने पर चालक द्वारा उक्त वाहन मोटर साईकल के कोई कागजात नहीं होना बताया और तीनो इधर उधर होने लगे। नाम पता पुछने पर तीनो ने अपना अपना नाम लालु पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ (राजस्थान), सुनिल पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 22 साल निवासी बडवास कला थाना अरनोद जिला प्रतापगढ (राजस्थान), एवं विजयपाल पिता भंवरलाल मीणा जाति भील उम्र 23 साल निवासी बेलारा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ (राजस्थान) होना बताया। जिन्हे संदिग्ध होने से हमराह बल व पंचानो की सहायता से पकड़ा और तीनो संदिग्ध को थाने पर पुछताछ हेतु अभिरक्षा में लिया। जिनसे पृथक पृथक पुछताछ करने पर तीनो ने विभिन्न स्थानो व दीगर राजस्थान से कई मोटर साईकल वाहन चोरी करना स्वीकार किया। दिनांक 24.07.2023 को ही तीन अलग अलग टीम बनाकर आरोपीगण द्वारा बताये मेमो की तस्दीक व कार्यवाही हेतु टीम रवाना की गई। तीनो आरोपी गण से कुल 18 मोटर साईकले बरामद की गई। उक्त मोटर साईकलो को आईसीजेएस (inter-operable criminal justice system) के माध्यम से सर्च करते थाना पिपलौदा, थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर उक्त वाहनो की चोरी की रिपोर्ट पंजीबद्ध होना पाया गया। आरोपीगण द्वारा रतलाम जिल के थाना सरवन, थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा, थाना पिपलौदा व जिला मंदसौर के पिपलिया मण्डी, दीगर राज्य राजस्थान के निम्बाहेडा, चित्तौडगढ से चोरी करना बताया जिस संबंध में विभिन्न थानो पर अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी
1.लालु पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ (राजस्थान)
2.सुनिल पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 22 साल निवासी बडवास कला थाना अरनोद जिला प्रतापगढ (राजस्थान) 3.विजयपाल पिता भंवरलाल मीणा जाति भील उम्र 23 साल निवासी बेलारा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ (राजस्थान)
आपराधिक रिकार्ड
आरोपी लालु पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा के विरूद्ध थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ
पिपलखुंट जिला प्रतापगढ़ पर अपराध क्रमांक 98/2019 धारा 363,376 भादवि दर्ज है।
कार्यवाही–
दिनांक 24.07.2023 को वाहन चैकिंग के दौरान अभिरक्षा में लिये गये तीनो आरोपीगण लालु पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ (राजस्थान), सुनिल पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 22 साल निवासी बडवास कला थाना अरनोद जिला प्रतापगढ (राजस्थान), विजयपाल पिता भंवरलाल मीणा जाति भील उम्र 23 साल निवासी बेलारा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ (राजस्थान) को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानो से चोरी की गई कुल 18 मोटर साईकल जप्त की गई है । जिस संबंध में राजस्थान राज्य के विभिन्न थानो पर व रतलाम जिले के विभिन्न थानो पर मोटर साईकल चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है ।
सराहनीय भूमिका:
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना सरवन की टीम निरीक्षक बृजेश मिश्रा, उनि आनन्द बागवान, सउनि कमालसिंह बामनिया, कार्य.सउनिपन्नालाल भुरिया, कार्य.प्र.आर. 228 शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, कार्य.प्र.आर. 669 गुलाबचन्द मीणा, कार्य.प्र.आर. 334 रघुवीरसिंह शक्तावत, कार्य.प्र.आर. 671 विजय झोडिया, आर. 752 तुफान भुरिया, आर. 960 विजयसिंह मण्डलोई, आर. 659 अर्जुन मकवाना(आईसीजेएस के माध्यम से वाहन सर्च), आर. 1058 पुष्कर धाकड, आर. 1060 भरत जाट, आर. 219 बाघसिह, आर. 930 रतनलाल, आर.1097 अर्जुन प्रजापत, सैनिक 356 पवन खराड़ी, सैनिक 173 विश्राम निनामा, सैनिक 275 रणछोड़लाल की महत्वपुर्ण भूमिका रही है ।