
करवड़
*विद्युत ग्रिड से तार के बंडल चोरी कर भाग रही महिलाओं को पुलीस ने किया गिरफतार*
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़ – आज सुबह करीबन 6 बजे एक रिक्शा(MP43K4742) में सवार हो कर आई 5 महिलाएं एक पुरुष करवड़ पावर हाऊस ग्रिड पर विधुत विभाग के तार के बड़े बण्डल चोरी करते हुए पकड़े गए. ग्रिड पर ड्यूटी कर रहे गोविंद लाइनमैन ने उन चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया. रिक्शा में आई महिलाएं तार के बंडल चोरी कर भाग रही थीं. लाइनमैन ने ग्रामीणों की मदद से सभी चोरों को पकड़ कर करवड़ पुलीस के हवाले कर दिया। पुलीस की पूछताछ के दौरान महिलाओं ने चोरी की वारदात को कबूल किया हैं। फिलहाल पुलीस ने मामला दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं.