
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला:- थांदला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार लगातार बिना किसी रोक टोक के जारी है। आदिवासी विकास खंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से सट्टा माफिया बेखौफ होकर इस काले गोरख धंधे को अंजाम दे रहे है। क्षेत्र में कई जगह पर सट्टा माफिया अपने एजेंटों के माध्यम से पूरे क्षेत्र में सट्टा चला रहे है। वही जानकारी के अनुसार पुलिस की नाक के नीचे क्षेत्र में जुआ भी बड़े पैमाने पर कई जगह पर बैखोफ चलाया जा रहा है। थांदला विकासखंड आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जिसका फायदा सट्टा-जुआ माफिया उठा रहे हैं। इनके द्वारा भोले-भाले आदिवासियों की खून पसीने की कमाई को दीमक की तरह चूस चूस खाया जा रहा हैं।
छोटे पेंदौ पर कार्यवाही कर खुश पुलिस बड़े खाईवाल बैखोफ कर रहे जुआ सट्टा संचालित।
पुलिस द्वारा सट्टा लिखने वाले एजेंटों पर कार्यवाही कर दी जाती है। लेकिन इन गोरख धंधों को संचालित करने वाले खाईवाल पैसों व राजनैतिकशरण प्राप्त होने के कारण पुलिस की कार्यवाही से बच जाते है। और पुलिस भी इन पर कोई ठोस कार्यवाही नही करती। वही सोमवार के दिन इस संबंध में थांदला थाना पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना सट्टा एक्ट पर कार्रवाई की गई है। भरत पिता पाण्डुरन राव निवासी जवाहर मार्ग थांदला एवं मनीष पिता उंकारलाल प्रजापत निवासी थांदला को प्रथक प्रथक सटटा अंक पर्ची लिखते पकडा मौके पर आरोपियों के कब्जे से कुल 1450 रूपये जप्त किये जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा 4A सटटा अधिनियम के अन्तर्गत प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध किये जाकर अनुसंधान में लिये गये ।
उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), अनुभाग थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, कार्यवाहक सउनि अशरफ खान, कार्यवाहक सउनि रामदास अहिरवार, आरक्षक 440 पुखराज, आरक्षक 442 राहुल, आरक्षक 302 मुकेश ,आरक्षक 275 मानव की मुख्य भूमिका रही ।