
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला– राष्ट्र सेविका समिति द्वारा प्रति वर्ष नवरात्रि उत्सव पर समरसता चुनरी यात्रा निकाली जाती है।
इस बार भी चुनरी यात्रा को भव्यता देने को सम्पूर्ण हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व होने पर योजना बैठक की गई ।इस बैठक में विशेष रूप से राष्ट्र सेविका समिति की जिला शारीरिक प्रमुख कृतिका शर्मा उपस्थित रही और योजना बनाई की इस नवरात्रि में हम सब सामूहिक रूप से शक्ति की आराधना कर राष्ट्र की अखंडता, एकात्मता व निरंतर उन्नति का आधार बने इस उद्देश की पूर्ति के लिए चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। इसी के साथ आगामी कार्यक्रमों की चर्चा शस्त्र पूजन,कन्या भोज, और समिति द्वारा नगर का माता, बहनों का प्रथम पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकालने की योजना बनाई ।
इस बैठक में समिति की विजिया शर्मा, कविता बारिया,आशा पटेल,शिवानी पडियार,आयुषी अरोरा,तनीषा कारीगर,इशिका पाटीदार,रिदिमा सोनी,सीमा भट्ट ,बिंदु मेहता, रही वही महिला जनप्रतिनिधित्व के लक्ष्मी पणदा,भूमि सोनी ज्योति राठौर भी उपस्थित रही।